Thursday, April 5, 2018

नई अयोध्या की संकल्पना साकार करेंगे सीएम योगी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कहते हैं कि कलियुग में महाराजा विक्रमादित्य ने अयोध्या को फिर से बसाया था। विक्रमादित्य के बाद अयोध्या को तमाम झंझावात झेलना पड़ा। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक नई अयोध्या की संकल्पना को साकार करने जा रहे हैं। योगी की यह संकल्पना जल्द ही साकार होने जा रही है। इसका निर्माण लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग के पास माझा बरहटा और जयसिंह मऊ गांवों के पास किया जाएगा। योगी सरकार योजना के मुताबिक नई अयोध्या का विस्तार लगभ 500 एकड़ में होगा और इसके निर्माण में 350 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। हाल ही में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की बैठक में श्रीराम की नई नगरी के निर्माण की शुरुआती सहमति मिल गई थी। 13 अप्रैल को होने वाली अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण की बैठक में टाउनशिप का खाका खींचा जाएगा। प्राधिकरण से सहमति मिलते प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक नई अयोध्या का निर्माण कार्य कई चरणों में होगा। पहले चरण में सौ एकड़ के दायरे में निर्माण होगा, जिसमें एक अरब रुपए से अधिक खर्च होने की बात कही गई है। इस खर्च में जमीन की 70 करोड़ रुपए की कीमत भी शामिल है। पहले चरण का काम 12 से 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए हुडको से कर्ज लेने की भी योजना बनाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि श्रीराम की नगरी अयोध्या केंद्र व प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को विकसित करने की योजना है। संबंधित विभागों द्वारा विकास के नए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। सीएम योगी के इस कदम का अयोध्या के संतो और महंतों ने स्वागत किया है। हालांकि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बगैर अयोध्या का विकास संभव नहीं है।

http://tahlkanews.in/up-news/cm-yogi-basayenge-naee-ayodhya--473023

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...