
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार को डायरेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस(डीआरआई) की दिल्ली जोनल यूनिट ने एक हवाला रैकट का भंडाफोड़ किया. स्मगलर्स के पास से 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है.
डीआरआई टीम ने एक भारतीय यात्री को दुबई के विदेशी यात्री के साथ आईजीआई के टर्मिनल 3 पर रंगे हाथों उस वक्त पकडा जब ये दोनों लोग एयरपोर्ट में स्थित टॉयलट में अपने बैग आपस में बदल रहे थे. डीआरआई टीम ने सउदी रियाल, यूएई दिरहाम और अमेरिकी डॉलर आदि विदेशी मुद्राएं जब्त की हैं. इस रकम की कुल कीमत 1 करोड़ 88 हजार 237 रुपये है.
घरेलू पैसंजर ने भुवनेश्वर में एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई 075 में टिकट बुक कराया था. वह केवल विदेशी पैसंजर को बैग थमाने के मकसद से यात्रा कर रहा था, जो कि जेट एयरवेज फ्लाइट से दुबई जाने वाला था. इस मामले की तफ्तीश जारी है.
No comments:
Post a Comment