Saturday, January 7, 2017

महराजगंज : 6 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर लगी रोक जाने क्या है मामला..


 राम बहादुर / मनोज शर्मा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

 महराजगंज

 महराजगंज।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले विधान सभा चुनाव के खर्च का विवरण अब तक दाखिल नहीं करने के कारण जिले के छह प्रत्याशियों पर अगले तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी कश्यप ने बताया कि 2012 के सामान्य विधान सभा चुनाव के दौरान नौतनवा से विनोद निवासी हथिगढ़वा, सिसवां से जयशंकर प्रसाद, निवासी ठूठीबारी, राजन कुमार निवासी डोमा, विद्यासागर निवासी भेड़िया, फिरोज आलम निवासी परसौनी और पनियरा विधान सभा क्षेत्र से राजेश कुमार त्रिपाठी निवासी जमुई पंडित को अपने चुनाव खर्च का लेखा 7 दिसंबर 2016 तक आयोग में दाखिल नहीं करने के कारण इन सभी प्रत्याशियों पर अगले 3 वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है।

 आचार संहिता के उल्‍लंघन की शिकायतः नौतनवां। हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने शनिवार को एसडीएम आलोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर आचार संहिता का उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया है और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पत्र में उनका आरोप है कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के एक चार पहिया वाहन पर पांच लाउडस्पीकर, दो बड़े झंडे व बैनर लगे हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में तेज ध्वनि में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में वाहन से प्रचार बंद कराते हुए चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराने की मांग 
की है।  

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...