Saturday, January 7, 2017

बाराबंकी : जब SDM का पति बता नीली बत्ती कार सवार ने गांठा रौब

SDM's husband telling the arrogance shown by the blue light car ride

पुलिस ने नीली बत्ती लगी दो कार का किया चालान

बाराबंकी हैदरगढ़ लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने वैगन आर कार से पंद्रह बोतल शराब बरामद की है। डिप्टी कमिश्नर व एसडीएम का पति बताकर रौब गांठने वाले नीली बत्ती वाहन सवारो के विरुद्ध भी कार्यवाई करने के साथ प्रचार सामग्री पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद शनिवार को लखनऊ सुल्तापुर मार्ग पर वाहनाें की संघन तलाशी की गई है। बारा गांव के निकट चेकिंग में वैगन आर कार की डिक्की में सपा के झंडे में लपेट कर रखी गई पानी व कोल्ड ड्रिंक की पंद्रह बोतलों में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वाहन चला रहे उन्नाव के धर्मेंद्र मिश्र ने अपने को शराब व्यावसाई बताया है। पुलिस वाहन को कोतवाली लाकर मामले की जांच कर रही है।

वहीं मार्ग पर नीली बत्ती लगी कार को रोके जाने पर अपने को डिप्टी कमिश्नर मैनपुरी बता रहे दयानंद ओझा पुलिस पर बरस पड़े । जिसके बाद सीओ के निर्देश पर वाहन का चालान कर पुलिस ने नीली बत्ती उतारने के बाद ही इनको आगे को जाने दिया गया है। वहीं एक अन्य नीली बत्ती कार चला रहा युवक अपने को एसडीएम पूजा यादव का पति बता कर बचने का प्रयास करता दिखाई दिया।

इनकी कार की तलाशी में सपा की प्रचार सामग्री व सपा युवा ब्रिगेड के नेता की नेम प्लेट व नाम लिखी टोपियां बरामद होने पर लोनीकटरा पुलिस ने कार्यवाई की है। इसके अलांवा देर रात को कस्बे के मुख्य चौराहे पर चेकिंग के दौरान अमेठी के निहालगढ़ निवासी फरहान खान को कार से सपा की प्रचार सामग्री ले जाते पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने 127 ए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...