Tuesday, June 19, 2018
लख़नऊ : होटलों में आग से पांच की मौत
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के दो होटलों में मंगवार सुबह तड़के अचानक भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक दोनो होटल धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन होटल जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से एक बच्ची सहित चार लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है, एक बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर होटल में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे मुसाफिरों की कार में भी आग लगने से विस्फोट हुआ है। आग लगने से दोनों होटलों के पास के दो होटल भी आग की चपेट में आये हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार पुलिस अफसरों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवानो के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग को काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और होटल में ठहरे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग टीम के जवानों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
सुबह तड़के होटलों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, नाका थाना क्षेत्र के चारबाग गुप्ता नगर में मुस्लिम मुसाफिरखाना के पास दूध मंडी रोड पर 46/46A में Hotel SSJ International है। इससे सटा हुआ 46-C Hotel Viraat International है। होटल के बेसमेंट में ही बार (BAR) है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 6:15 बजे विराट होटल में शार्ट सर्किट से चिंगारियां निकल रही थीं। देखते ही देखते होटल में आग लग गई। लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ इकठ्ठा होने लगी और इसकी पुलिस को सूचना दी गई।जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दोनों होटल धू-धू कर जलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आग लगने के बाद होटलों में ठहरे पर्यटक भागने लगे और चीखने चिल्लाने लगे। होटल की पार्किंग में खड़ी पर्यटकों की कार में विस्फोट हुआ और वह भी धू-धू कर जल गई।
आग में झुलसे पांच अस्पताल में भर्ती- एसएसपी
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दीपक कुमार कई थानों की पुलिस और अग्निशम की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मॉस्क लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से होटल में फंसे लोगों की सकुशल बाहर निकाला। इस घटना के एक बच्ची की मौत सहित कई लोगों के झुलसने की सूचना है। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते इन होटलों के पिछले हिस्से के पास में स्थित होटल मेराज और Hotel Gagan भी चपेट में आ गए। एसएसपी ने बताया कि पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि होटलों में फंसे लोगों का घंटो रेस्क्यू चलाया गया और होटल में ठहरे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने*
रोज की तरह से अधिक मंगलवार को चारबाग इलाके में भीड़ ज्यादा थी। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होने के चलते चारबाग के सभी होटल अभ्यर्थियों से फुल है। इन होटलों में भी अभ्यर्थी ठहरे थे। आरोप है कि एलडीए और अग्निशम विभाग के सीएफओ अभय भान पांडेय की तरफ से लाखों रूपये लेकर बिना मानकों के एनओसी जारी की जाती है। आरोप है कि होटल मालिक फरार हैं, वह आग लगने के बाद भी मौके पर नहीं हैं। लोगों ने बताया कि होटल में मौजूद कर्मचारी और होटल में रूके पर्यटक बेफिक्र थे कि अचानक भगदड़ मच मच गई और लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। आग की लपटें निकलती रही और बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार मची थी।
अवैध टैक्सी स्टैंड बना दमकल के लिए मुसीबत
चारबाग में सिटी सब्जी मंडी और रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर अवैध टैक्सी स्टैंड पर हर समय आड़ी तिरछी टैक्सियां राहगीरों के लिए रोजाना मुसीबत बनती हैं। टैक्सियों की वजह से ही अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर जाने में काफी देर लग गई, तब तक होटल धू-धू कर जल गए। होटल पर्यटकों के मुताबिक पुलिस को सूचना देने पर जहां पुलिस टीम सवा 6 बजे पहुंच गयी वहीँ दमकल की गाड़ियां 7:30 बजे पहुंची। जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगर दमकल की गाडियां समय से पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था।
राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के दो होटलों में मंगवार सुबह तड़के अचानक भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक दोनो होटल धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन होटल जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से एक बच्ची सहित पांच लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है, एक बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अग्निकांड के बाद कैबिनेटमंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौके पर पहुंची। मौके पर कई एम्बुलेंस मौजूद रही जो रेस्क्यू के दौरान कंबल में लपेटकर होटलों से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल ले जा रहे थे।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर होटल में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे मुसाफिरों की कार में भी आग लगने से विस्फोट हुआ है। आग लगने से दोनों होटलों के पास के दो होटल भी आग की चपेट में आये हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार पुलिस अफसरों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवानो के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग को काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और होटल में ठहरे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग टीम के जवानों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने
रोज की तरह से अधिक मंगलवार को चारबाग इलाके में भीड़ ज्यादा थी। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होने के चलते चारबाग के सभी होटल अभ्यर्थियों से फुल है। इन होटलों में भी अभ्यर्थी ठहरे थे। आरोप है कि एलडीए और अग्निशम विभाग के सीएफओ अभय भान पांडेय की तरफ से लाखों रूपये लेकर बिना मानकों के एनओसी जारी की जाती है। आरोप है कि होटल मालिक फरार हैं, वह आग लगने के बाद भी मौके पर नहीं हैं। लोगों ने बताया कि होटल में मौजूद कर्मचारी और होटल में रूके पर्यटक बेफिक्र थे कि अचानक भगदड़ मच मच गई और लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। आग की लपटें निकलती रही और बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार मची थी।
बाहर निकलने की जगह मौत
बताया जा रहा है कि होटलों में Emergency Exit नहीं है। अगर कोई घटना घाटी तो छत पर जाने के बाद ही एक गेट से बाहर निकलना पड़ेगा। आज हुए अग्निकांड में भी लोग बाहर निकलने के लिए इधर उधर भागते रहे लेकिन कोई बाहर नहीं निकल पाया। बताया जा रहा है कि होटलों में दूसरे प्रदेशों के भी लोग ठहरे हुए थे। बाहर निकलने का रास्ता ना होने के कारण अपनी जान बचाने के लिए सब भागते रहे।
पैसे गहने सारा सामान जलकर हुआ राख
आग लगने से जो मुसाफिर होटलों में ठहरे हुए थे उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। महिलाएं रो-रोकर दर्द बयां कर रही थी कि हमारा सारा सामान, जेवरात और पैसे भी जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद जिन लोगों की जान बची वह भगवान का शुक्रिया कह रहे थे। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया आग लगने के बाद होटल में करीब 35 से 40 लोग फंसे थे, जिन्हें रेस्क्यू के बाद बचा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...



No comments:
Post a Comment