Friday, November 4, 2016

महराजगंज : नेपाल में भारतीय युवती की गला रेत कर हत्या

(महराजगंज)। नेपाल के भैरहवा स्थित होटल में बुधवार को भारतीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि उसके प्रेमी ने भारत से यहां लाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।बुधवार की शाम रुपन्देही जिला भैरहवा बस पार्क के एक नामचीन होटल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब कमरा नंबर 111 में भारतीय युवती का शव होटल कर्मचारी ने देखा। घबराए होटल कर्मचारी ने तत्काल होटल के मैनेजर को जानकारी दी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। बेलहिया एसपी रविन विष्ट ने बताया कि होटल के एंट्री रजिस्टर से पता चला हैं कि युवती बुधवार की सुबह 10.30 बजे युवक के साथ यहां आई थी। 

युवक ने अपना नाम राजेश सिन्हा (29) निवासी रामपुर सीवान बिहार और युवती का रेखा सिन्हा साथी के रूप में दर्ज कराया था। उसके बाद युवक युवती की हत्या करने के बाद फरार हो गया। युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला। पास में युवती की जींस पैंट और सफेद टीशर्ट पड़ी थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से युवक के बारे में छानबीन कर रही हैं।  

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...