Monday, December 4, 2017

नहीं रहे बॉलीवुड के सुपर स्टार शशि कपूर, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

Image result for image shashi kapoor

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई.
 बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार शशि कपूर का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया. हिंदी सिनेमा के पिताहमा कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च को 1938 को जन्मे शशि कपूर पृथ्वीराज के चार बच्चों में से सबसे छोटे थे.

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता शशि कपूर का निधन 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांसे लीं. 1961 में वह फ़िल्म 'धर्म पुत्र' से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म 'चोरी मेरा काम', 'फांसी', 'शंकर दादा', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर', 'पाखंडी', 'कभी-कभी' और 'जब जब फूल खिले' जैसी करीब 116 फिल्मों में शानदार अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. 'दीवार' फिल्‍म में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
अभिनेता शशि कपूर का सोमवार शाम न‍िधन हो गया है. हिंदी सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्मे शशि कपूर पृथ्वीराज के चार बच्चों में सबसे छोटे हैं. उनकी मां का नाम रामशरणी कपूर था.
आकर्षक व्यक्तित्व वाले शशि कपूर के बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था. बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन शशि स्कूल में नाटकों में हिस्सा लेना चाहते थे. उनकी यह इच्छा वहां तो कभी पूरी नहीं हुई, लेकिन उन्हें यह मौका अपने पिता के 'पृथ्वी थियेटर्स' में मिला

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...