Monday, December 4, 2017

गुजरात: हार्दिक ने किया दावा, रैली ना करने के लिए मिला था पांच करोड़ का ऑफर

Image result for image hardik patel
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अहमदाबाद. गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सिर्फ पांच दिनों का वक्त शेष है. ऐसे में हार्दिक पटेल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक गलियारों में कोलाहल पैदा कर दिया है. रविवार को सूरत में रैली के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा दावा किया है. हार्दिक ने कहा एक कारोबारी ने उन्हें रैली ना करने के लिए पांच करोड़ का ऑफर दिया है. हार्दिक ने सूरत की जनसभा में किया खुलासा  पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को सूरत में रैली के दौरान एक बड़ा दावा किया है. हार्दिक ने कहा कि उन्हे गुरजात में रैली ना करने कि लिए पांच करोड़ रुपए के ऑफर किया गया था. हार्दिक ने बताया कि उनके पास किसी अनजान शख्स का फोन आया था. जिसने सूरत में रैली ना करने के लिए पांच करोड़ का ऑफर दिया था. रविवार देर रात सूरत की जनसभा में हार्दिक पटेल ने ये खुलासा कर सबको चौंका दिया है. हालांकि सूरत में रैली के दौरान हार्दिक ने ये दावा किया. लेकिन इतनी बड़ी रकम की पेशकश आखिर किस शख्स ने की थी. ये नाम हार्दिक पटेल ने जनता को नहीं बताया. हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं नाम नहीं बताऊंगा लेकिन इतना बताता हूं कि सूरत के एक व्यापारी का फोन आया था. सवाल हार्दिक पटेल से भी है कि आखिर क्यों इतने बड़े खुलासे के बाद भी हार्दिक व्यापारी का नाम बताने से क्यों बच रहे हैं? क्या इसके पीछे भी हार्दिक पटेल की सोची समझी रणनीति है या फिर चुनावी बयार के बीच हार्दिक ने सिर्फ वाहवाही पाने के लिए बयानबाजी की है?

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...