Wednesday, February 17, 2016

चान्सलर अवार्ड के लिए समिति का गठन किया

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राम नाईक ने राज्य विश्वविद्यालयों को उत्कृष्टता के आधार पर श्रेणीबद्ध करने तथा ‘चान्सलर अवार्ड’ से सम्मानित करने के लिये एक समिति के गठन के लिए अपनी संस्तुति प्रदान कर दी है। समिति को अपनी संस्तुतियाँ तीन माह के अन्दर कुलाधिपति को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
समिति में प्रो. जे.वी. वैशम्पायन, कुलपति, प्रतिनिधि राज्य विश्वविद्यालय, डा. एस.एल. गोस्वामी, कुलपति प्रतिनिधि कृषि विश्वविद्यालय, प्रो. रविकान्त, कुलपति, प्रतिनिधि चिकित्सा विश्वविद्यालय, प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति, प्रतिनिधि प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय, प्रो. एस.एस. काटकर, कुलपति, प्रतिनिधि संगीत सम विश्वविद्यालय, डा. ए.सी. वार्ष्णेय, कुलपति, प्रतिनिधि पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि (विशेष सचिव स्तर) प्रतिनिधि उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन तथा प्रमुख सचिव, कुलाधिपति समिति संयोजक होंगी।
समिति द्वारा चान्सलर अवार्ड के मानकों का नैक/अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आलोक में निर्धारण, विभिन्न मानकों हेतु अंकों का निर्धारण, विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा, शोध, प्रसार आदि संबंधी सूचनायें प्रेषित करने हेतु प्रारूपों का निर्धारण, प्राप्त सूचनाओं के संलन एवं विश्लेषण के प्रारूपों एवं प्रक्रिया का निर्धारण, चान्सलर अवार्ड की बारम्बारता एवं प्रदान किये जाने वाली राशि/ प्रशस्ति आदि का निर्धारण तथा अन्य कोई बिन्दु जिसे समिति उपयुक्त समझे पर विचार एवं निर्णय किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि विगत 9 जनवरी, 2016 को वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर में सम्पन्न कुलपति सम्मेलन में चान्सलर अवार्ड के लिये समिति गठित करने पर विचार किये जाने पर चर्चा हुई थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...