ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर टेंट के सामान में छुपा कर 98 पेटी में रखी पांच हजार पौआ देशी शराब पुलिस ने बरामद की है। सीओ की अगुवाई में बरांवा गांव के समीप की गई कार्रवाई में पकड़े गए ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने जेल दिया और अवैध शराब का कारोबार करने के आरोपी पिता पुत्र की तलाश में जुट गई है।
गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ बरांवा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध देशी शराब बरामद की। टेंट की चारपाई, कुर्सी, गद्दा आदि लाद कर जा रही ट्रॉली की तलाशी लेने पर यह बरामदगी हुई। एसएसआई अजीत सिंह ने बताया टेंट के सामान के नीचे 98 पेटी में करीब पांच हजार पौआ देशी शराब बरामद हुई है। शराब की ग्रोवर ब्रांड की शराब अवैध ढंग से रिफलिंग कर लोनीकटरा के भिलवल के लिए ट्रैक्टर से ले जाई जा रही थी।
ट्रैक्टर चालक बरांवा के सत्यनाथ ने पुलिस को बताया बरांवा गांव के भगौती सिंह उर्फ� सौखीन व इनके पुत्र सोनू सिंह ने शराब लादी है तथा सोनू ही ट्रैक्टर का मालिक भी है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया है। सीओ श्रीपाल यादव ने कहा कि अवैध शराब बरामदगी के बाद जांच में कई अन्य अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की बात कही है।
बाराबंकी हैदरगढ़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर टेंट के सामान में छुपा कर 98 पेटी में रखी पांच हजार पौआ देशी शराब पुलिस ने बरामद की है। सीओ की अगुवाई में बरांवा गांव के समीप की गई कार्रवाई में पकड़े गए ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने जेल दिया और अवैध शराब का कारोबार करने के आरोपी पिता पुत्र की तलाश में जुट गई है।
गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ बरांवा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध देशी शराब बरामद की। टेंट की चारपाई, कुर्सी, गद्दा आदि लाद कर जा रही ट्रॉली की तलाशी लेने पर यह बरामदगी हुई। एसएसआई अजीत सिंह ने बताया टेंट के सामान के नीचे 98 पेटी में करीब पांच हजार पौआ देशी शराब बरामद हुई है। शराब की ग्रोवर ब्रांड की शराब अवैध ढंग से रिफलिंग कर लोनीकटरा के भिलवल के लिए ट्रैक्टर से ले जाई जा रही थी।
ट्रैक्टर चालक बरांवा के सत्यनाथ ने पुलिस को बताया बरांवा गांव के भगौती सिंह उर्फ� सौखीन व इनके पुत्र सोनू सिंह ने शराब लादी है तथा सोनू ही ट्रैक्टर का मालिक भी है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया है। सीओ श्रीपाल यादव ने कहा कि अवैध शराब बरामदगी के बाद जांच में कई अन्य अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment