Thursday, February 18, 2016

सड़क हादसे में दुल्हन की मौत, दुल्हा घायल

उत्तर प्रदेश में कासगंज के पटियाली थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह फरुखाबाद से दूल्हा-दुल्हन को लेकर लौट रही स्कर्पियो, तांगा बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। इसमें दुल्हन की मौत हो गई, जबकि दूल्हे समेत 6 लोग घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, फरुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा निवासी किशनपाल की पुत्री भावना की शादी मंगलवार को सम्पन्न हुई। बुधवार सुबह बारात विदा कराकर दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोग स्कार्पियो से लौट रहे थे। करीब 10 बजे ग्राम मझोला के पास सामने से आ रहे तांगे को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी।
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को पास के अलीगंज स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां दुल्हन भावना को डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे में दूल्हे यशवीर समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।accident2

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...