ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फैजाबाद ठगी का गिरोह चलाने वालों ने एक शख्स को झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिया। नकदी लेने के बाद नकली चांदी का सिक्का व सोने का हार थमा दिया। सर्राफ के यहां जांच कराई गई तो मामले की जानकारी हुई।
पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी है। इस शिकायत में राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी धारा रोड थाना कोतवाली नगर का कहना है कि नीरज प्रजापति नामक शख्स ने उनको अयोध्या मिलने के लिए बुलाया।
कहा कि उसको घर की खोदाई में चांदी का सिक्का व सोने का हार मिला है। घर की माली हालत ठीक न होने के चलते जेवर व सिक्का बेचना उसकी मजबूरी है। उसको रकम की तत्काल जरूरत है और वह सिक्का व हार औने-पौने दाम में बेच देगा।
झांसे में आकर उन्होंने चांदी के सिक्के व सोने का हार खरीद लिया। सिक्का व हार की सर्राफ के यहां जांच कराई तो पता चला कि दोनों नकली है। अयोध्या कोतवाल एचएन मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत पर नीरज प्रजापति समेत दो के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखी गई है। विवेचना कराई जा रही है।
फैजाबाद ठगी का गिरोह चलाने वालों ने एक शख्स को झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिया। नकदी लेने के बाद नकली चांदी का सिक्का व सोने का हार थमा दिया। सर्राफ के यहां जांच कराई गई तो मामले की जानकारी हुई।
पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी है। इस शिकायत में राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी धारा रोड थाना कोतवाली नगर का कहना है कि नीरज प्रजापति नामक शख्स ने उनको अयोध्या मिलने के लिए बुलाया।
कहा कि उसको घर की खोदाई में चांदी का सिक्का व सोने का हार मिला है। घर की माली हालत ठीक न होने के चलते जेवर व सिक्का बेचना उसकी मजबूरी है। उसको रकम की तत्काल जरूरत है और वह सिक्का व हार औने-पौने दाम में बेच देगा।
झांसे में आकर उन्होंने चांदी के सिक्के व सोने का हार खरीद लिया। सिक्का व हार की सर्राफ के यहां जांच कराई तो पता चला कि दोनों नकली है। अयोध्या कोतवाल एचएन मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत पर नीरज प्रजापति समेत दो के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखी गई है। विवेचना कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment