Tuesday, February 16, 2016

सनसनीखेज.......पत्नि की अदला बदली की कहानी पीड़िता की जुबानी

पत्नि की अदला बदली
पत्नि की अदला बदली की पीड़िता ने ट्वीट में मुकदमा नंबर से लेकर गंभीर धाराओं का जिक्र किया है। 22 दिसंबर 2015 को चकेरी थाने में महिला ने आरोप लगाया था कि पति ने अपने फुफेरे भाई की गर्ल फ्रेंड के साथ उसकी अदला-बदली की थी। जबरन उसको भाई के साथ सुलाया था। 24 दिसंबर 2015 को पीड़िता का मेडिकल और 20 जनवरी 2016 को मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज हो चुका है। चकेरी थाने में बलात्कार और अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला दर्ज है।
कानपुर के चकेरी में बीते दिनों पत्नियों की अदला-बदली का यह मामला हुआ। महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी। महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके पति दोस्त, रिश्तेदारों की पत्नी, गर्लफ्रेंड से आए दिन अदला-बदली (वाइफ स्वैपिंग) करते हैं। उसने पत‌ि और उसके भाई के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे।
जांच के बाद आरोपों की पुष्टि भी हो गई है। पीड़िता के मेडिकल में रेप के साथ अप्राकृतिक यौन संबध बनाने की भी पुष्टि हुई है।  महिला की तहरीर पर पुलिस ने जाजमऊ निवासी सैडलरी के बड़े कारोबारी पति और फुफेरे देवर के खिलाफ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबध बनाने की रिपोर्ट दर्ज की।

पत्नि की अदला बदली की कहानी पीड़िता की जुबानी

महिला ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पति जून में उसे अपनी बुआ के लड़के के घर नई दिल्ली ले गए थे। रात में पति ने उसे अपनी बुआ के लड़के के साथ सोने को मजबूर कर दिया और खुद उसकी गर्लफ्रेंड के साथ सो गए। विरोध करने पर उसे छोड़ देने की धमकी दी। पत्नी ने बताया कि ऐसा ही वाकया अगस्त में दोबारा हुआ जब कानपुर में पति ने अपनी बुआ के लड़के की गर्लफ्रेंड के साथ उसकी अदला-बदली की। इसके बाद उसके सब्र का बांध टूट गया। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...