Friday, February 19, 2016

कानपुर : हैवानियत की हद दुधमुही से रेप मां कर रही थी घर का काम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कानपुर। दुधमुही से रेप दिल दहला देने वाली ये वारदात कानपुर में हुई। कानपुर के थाना सचेण्डी के ग्राम तुन्ना पोस्ट सुरार में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। जबकि महोबा में 13 साल के मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी है।
दुधमुही से रेप

दुधमुही से रेप मां कर रही थी घर का काम

दुधमुही से रेप मामले में पीड़ित परिवार के अनुसार गांव के ही अनुज (18) पुत्र लालाराम ने उनकी अबोध मासूम बच्ची के साथ यह कुकृत्य किया है। बच्ची की मां ने उसे दूध पिलाकर घर के बाहर खाट (चारपाई) पर सुला दिया और घर के काम धंधे में व्यस्त हो गई, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला आरोपी अनुज (18) बच्ची को अपने घर के एक कमरे में उठा ले गया, कुछ देर बाद बच्ची की चीख सुन बच्ची की मां वहां पहुंची तो उसके होश ही उड़ गए। अनुज बच्ची को दबोचे हुआ था बच्ची छटपटा रही थी। मां ने चिल्लाकर गांव वालों को बुलाने का प्रयास किया, तब तक खून से लथपथ बच्ची को छोड़ आरोपी भाग निकला। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। अभी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।
महोबा में छात्र की पत्थर से कुचल कर हत्या
महोबा। शहर कोतवाली के पचपहरा गांव में एक दिन पहले से लापता चल रहे 13 वर्षीय छात्र की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी। छात्र का शव गांव के बाहर सुनसान खेत में पड़ा मिला। लाश बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी संदीप सिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घटना की जाँच जारी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...