Friday, February 19, 2016

एटा : सांसद को खोजोगे तो मिलेगा 11 रुपए इनाम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां जनता को लुभाने और वोट बैंक हासिल हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी हैं। यहां इस राजनीतिक हलचल के बीच दीवारों पर एटा के सांसद राजवीर सिंह के लापता होने के पोस्‍टर चिपका दिए गए हैं।
बता दें कि इस पोस्टर में निवेदक की जगह हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन लिखा गया है। पोस्टर में राजवीर सिंह की पहचान के लिए सांसद का नाम, उनके पिता का नाम, उम्र, कद, रंग और संपर्क केंद्र राज पैलेस शांति नगर एटा लिखा गया है।
इस पोस्‍टर में लिखा गया है कि इन महाशय ने 2014 में लोकसभा चुनाव में जनता के बीच रहकर विकास करने और जनता की समस्याएं सुलझाने का वायदा करके चुनाव जीता था और अब ये चुनावी वादों से भागकर जनता को धोखा देकर दो वर्षों से लापता हैं।इतना ही नहीं उनकी सूचना देने वाले के लिए 11 रुपए का इनाम भी रखा गया है। बता दें कि राजवीर सिंह राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री कल्याण सिंह के बेटे हैं।
वहीं इस मामले पर एटा सांसद राजवीर सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी ये पोस्टरबाजी की हैं, वो प्रीप्लान है। ये बढ़ती हुई लोकप्रियता और जो बजट आ रहा हैं उसमे बहुत सारे कार्य निकल कर आ रहे हैं इस लिए डिफेम करना चाहते हैं। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनसपर 11 रुपये का ही इनाम होगा क्या?
उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों के मुंह नहीं लगना चाहते। उन्हें कोई कार्रवाई भी नहीं करनी। ये सब शरारती लोगों का काम है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...