Tuesday, February 16, 2016

महाराजगंज : कब्जेदारों पर केस लेखपाल सस्पेंड

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज अवैध कब्जा हटवाने व भाकियू कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा को वापस लेने को 11 दिन से चल रहा भाकियू का धरना सोमवार समाप्त हो गया। मामले में डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने जांच की थी। जांच के बाद कब्जा करने वाले पर मुकदमा दर्ज व लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।

पनियरा ब्लॉक के अध्यक्ष राम अशीष मांगों को लेकर 11 दिन से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे। उनका कहना था कि काश्तकारों की जमीन भू-माफिया कब्जा करते जा रहे हैं। सोमवार को एसडीएम सदर धरना स्थल पहुंचे और जांच की कॉपी दिखाई। जिसमें डीएम के आदेश पर उन्होंने जांच की थी।

जांच के बाद कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने और संबंधित लेखपाल को निलंबित करने की बात एसडीएम ने कार्यकर्ताओं को बताई। उसके बाद धरना समाप्त हुआ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...