बदायूं में सपा नेता को जिंदा जला दिया गया। जिले के बिसौली क्षेत्र में उसका अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास बाइक भी जली पड़ी मिली है। पुलिस घटना को सड़क हादसे से जोड़ रही है, जबकि हालात और घटनाक्रम हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। परिजन भी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इत्तफाकिया घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि बीती रात गांव दबथरा निवासी समाजवादी लोहियावाहिनी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र यादव (30) बिसौली से घर के लिए निकले थे। देर रात तक सुरेंद्र यादव घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव रतनपुर के समीप उनका शव पड़ा है। मौके की परिस्थितियां ऐसी लग रही थीं कि किसी ने उन्हें जला कर मारा हो और बाद में बाइक को भी आग के हवाले कर दिया हो।
सपा नेता की पत्नी रूपा यादव व भाई सुरेंद्र यादव का कहना है कि उनको जलाकर मारा गया है। कोतवाल कश्मीर सिंह यादव ने बताया कि सुरेंद्र की मौत सड़क हादसे के दौरान बाइक में आग लगने से हुई है। मामले की विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment