ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी स्थानीय निकाय की विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने नौ और प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसे मिलाकर भाजपा ने कुल 24 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डा.मनोज मिश्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बदायूं से जितेन्द्र यादव, गोंडा-बलरामपुर से राजेश सिंह, रायबरेली से सुरेन्द्र बहादुर सिंह, फैजाबाद – अम्बेडकर नगर से सुरेद्र पांडेय, जौनपुर से सतीश कुमार सिंह, देवरिया-कुशीनगर से सनील सिंह, रामपुर-बरेली से पीपी सिंह, इटावा-फर्रुखाबाद से अशोक कुमार व बलिया से अनूप सिंह ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है।सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है और तीन मार्च को मतदान होना है। स्थानीय निकाय निर्वाचन कोटे के 35 निर्वाचन क्षेत्रों के 36 स्थानों के लिए चुनाव हो रहा है जिनमें भाजपा ने 24 प्रत्याशी घोषित किए हैं।
गोंडा में सपा ने बदला उम्मीदवार
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का असमंजस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फैसले को लेकर पार्टी में खूब जद्दोजहद है। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपा ने रविवार को गोंडा में अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार महफुर्जुरहमान की जगह शलिल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया और घंटे भर भी नहीं बीते कि दोबारा महफुर्जुरहमान की उम्मीदवारी बहाल कर दी। कई क्षेत्रों में बदलाव की चर्चाएं रहीं। कई जगह उम्मीदवार बदले भी गये लेकिन जिस तरह गोंडा में घंटे भर में ही उम्मीदवार को लेकर फैसला बदलना पड़ा उससे एक बात स्पष्ट हो गयी कि पार्टी अपने उम्मीदवारों को लेकर खुद ही संशय में है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता और सरकार के मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने रविवार को शाम छह बजकर 28 मिनट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोंडा में पूर्व में घोषित उम्मीदवार महफुर्जुरहमान के स्थान पर अब शलिल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। फिर सात बजकर 35 मिनट पर सपा ने यह संदेश जारी किया कि महफुर्जरहमान प्रत्याशी बने रहेंगे।
No comments:
Post a Comment