Wednesday, February 17, 2016

मौर्य ने कहा- उल्टी गिनती शुरू अखिलेश बोले- 2017 हम वापस आएंगे

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
विधानसभा उप चुनाव में तीन में दो सीट हार जाने के बावजूद यूपी के सीएम अखिलेश यादव के 2017 में सपा की जीत को लेकर निश्चिंत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश का विकास कर रही है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में हार के साथ ही सपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
अखिलेश ने कहा कि सरकार के प्रयासों के चलते ही यूपी की विकास छलांग लगा रही है और जल्द ही दहाई के अंकों में पहुंच जाएगी। सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने पूरे घोषणा पत्र को जमीन पर उतारने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के यूपी का विकास किया है। साथ ही जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने एवं प्रदेश के विकास के लिए गंभीरता से प्रयास किया है। इसलिए हमें भरोसा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी।
मौर्य ने कहा- उल्टी गिनती शुरू
राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में उप चुनाव के नतीजों से उल्टी गिनती शूरू हो गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...