Tuesday, February 16, 2016

बाराबंकी :एमडीएम में धांधली की जांच हुई शुरू

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी विकास खंड देवा के वर्ष 2013-14 में चयनित लोहिया समग्र ग्राम के प्राथमिक विद्यालय मेें बीती 12 फरवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अर्चना वर्मा (आईएएस) ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल के मिड-डे मील रजिस्टर पर 21 छात्र अंकित थे। जबकि स्कूल में महज पांच छात्र मौजूद मिले थे।

स्कूल की इंचार्ज अध्यापक वंदना द्वारा एमडीएम में ख्ेाल किए जाने की आंशका के चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसी के चलते सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने स्कूल पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। बीईओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच शुरू करने के साथ ही शिक्षिका को कड़ी चेतावनी दी गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...