Sunday, February 14, 2016

लगी डकैत ददुआ की मूर्ति शुरू हो गई मंदिर में पूजा

कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे सात लाख के इनामी डकैत ददुआ की मूर्ति की स्थापना आज उसके द्वारा बनवाये गये मंदिर में हो गयी।
कुख्यात डाकू मोहर सिंह के बाद ददुआ दूसरा डकैत है जिसकी मूर्ति की स्थापना हुई है। यह मूर्ति फतेहपुर जनपद में स्थापित हुई है।dadua
जयपुर में कीमती पत्थर से बनवायी गयी डकैत ददुआ और उसकी पत्नी शिया देवी की मूर्ति मंदिर में पूरे विधिविधान से आज स्थापित कर दी गयी। मूर्ति स्थापना का विरोध हालांकि शासन-प्रशासन से लगातार होता रहा मगर तमाम विरोधों को नजरअंदाज करते हुए आज दस्यु ददुआ के परिजनों और समर्थकों ने सुबह से ही मंदिर बन्द कर दस्यु ददुआ और उसकी पत्नी सिया देवी की मूर्ति की स्थापना कर दी।
शिव कुमार पटेल उर्फ डकैत ददुआ को करीब नौ साल पहले स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चित्रकूट के जंगल में पांच साथियों समेत मार गिराया था। चंबल के बीहडों में लंबे समय तक आतंक का साम्राज्य कायम रखने वाले दस्यु सम्राट मोहरसिंह की प्रतिमा आगरा में स्थापित है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...