मामला शामली जिले के अब्दुल्लाहपुर गांव का है। मंगलवार की सुबह गांववालों ने देखा कि एक पेड़ से किसी युवक की लाश लटक रही है। ग्रामीणों ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि लाश 19 वर्षीय युवक आज़ाद की थी।
दरअसल, आज़ाद पिछले दिन से लापता था। उसी की लाश यहां एक पेड़ से लटकी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में खुदकुशी का संदेह जताया है, लेकिन आजाद के परिवार वाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि उसकी हत्या के बाद लाश को यहां लटकाया गया है।
पुलिस ने घरवालों की शिकायत के बाद अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस अब हर लिहाज से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने उसके साथियों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने की बात भी कही है। पुलिस इस हत्या के पीछे रंजिश को वजह मानकर भी जांच कर रही है।
उधर, शामली पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली एक लड़की ने बीती रात जिले के भैंसी गांव के पास गंग नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment