ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फ़ैजाबाद जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना पांच दिन पहले जारी कर दी गई थी। जिले में रिक्त हुए तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही 475 ग्राम पंचायतों के 2066 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि जिले में रिक्त क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया नौ फरवरी से शुरू हो गई है जो 23 फरवरी तक चलेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य भान ने बताया कि जिले में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य, 2066 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन का रविवार को आखिरी दिन था, अभी नामांकन की सही संख्या नहीं मिली है।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्य के 172 पदों के सापेक्ष रविवार को 171 नामांकन हुए। रिटर्निंग अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि 24 ग्राम पंचायतों में 172 सदस्यों के खाली पद पर आज 171 लोगों ने नामांकन किया। सोमवर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सुचित्तागंज प्रतिनिधि के अनुसार सोहावल विकास खंड के 62 ग्राम सभाओं में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसमें 152 वार्डों के सापेक्ष 143 ने नामांकन दाखिल किये। कई ग्रामसभाओं के वार्ड पद अभी भी रिक्त हैं। कल नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। 17 को नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन होगा। 21 फरवरी को चुनाव वाले वार्डों पर मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। 23 फरवरी को जीते ग्राम पंचायत प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा की जाएगी। नामांकन की पुष्टि करते हुए आर ओ प्रदीप द्विवेदी ने बताया 143 नामांकन मिले हैं। 17 को पता चल पाएगा की कितने वार्डों पर लड़ने है तथा कितने वार्ड रिक्त हैं।
मवई प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड मवई में रविवार को सदस्य के लिए 56 लोगों ने नामांकन किया। प्रधानी चुनाव में चार ग्रामसभा के सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ था, इसलिए इन गांवों के नव निर्वाचित प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे। सहजना, नौगवां, देवईत व रतनपुर में सदस्यों के लिए 56 लोगों ने नामांकन किया है। तारुन प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक के 97 ग्राम पचायतों के सापेक्ष 71 ग्राम पचायतों के 375 सदस्यों की सीटें रिक्त हैं जिसमें से 41 ग्राम पंचायतें गठित नहीं हुई थीं। 56 ग्राम पंचायतें ही गठित हो पाई हैं। नामांकन में यादवपुर, हुसैनपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में पंचायतों सदस्यों के पद रिक्त रह गये। नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक चली। कई ग्राम पंचायतों में तो एक से अधिक नामांकन पत्र भरे गये जिसकी पुष्टि आरओ संतोष कुमार ने की है।
फ़ैजाबाद जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना पांच दिन पहले जारी कर दी गई थी। जिले में रिक्त हुए तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही 475 ग्राम पंचायतों के 2066 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि जिले में रिक्त क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया नौ फरवरी से शुरू हो गई है जो 23 फरवरी तक चलेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य भान ने बताया कि जिले में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य, 2066 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन का रविवार को आखिरी दिन था, अभी नामांकन की सही संख्या नहीं मिली है।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्य के 172 पदों के सापेक्ष रविवार को 171 नामांकन हुए। रिटर्निंग अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि 24 ग्राम पंचायतों में 172 सदस्यों के खाली पद पर आज 171 लोगों ने नामांकन किया। सोमवर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सुचित्तागंज प्रतिनिधि के अनुसार सोहावल विकास खंड के 62 ग्राम सभाओं में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसमें 152 वार्डों के सापेक्ष 143 ने नामांकन दाखिल किये। कई ग्रामसभाओं के वार्ड पद अभी भी रिक्त हैं। कल नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। 17 को नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन होगा। 21 फरवरी को चुनाव वाले वार्डों पर मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। 23 फरवरी को जीते ग्राम पंचायत प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा की जाएगी। नामांकन की पुष्टि करते हुए आर ओ प्रदीप द्विवेदी ने बताया 143 नामांकन मिले हैं। 17 को पता चल पाएगा की कितने वार्डों पर लड़ने है तथा कितने वार्ड रिक्त हैं।
मवई प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड मवई में रविवार को सदस्य के लिए 56 लोगों ने नामांकन किया। प्रधानी चुनाव में चार ग्रामसभा के सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ था, इसलिए इन गांवों के नव निर्वाचित प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे। सहजना, नौगवां, देवईत व रतनपुर में सदस्यों के लिए 56 लोगों ने नामांकन किया है। तारुन प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक के 97 ग्राम पचायतों के सापेक्ष 71 ग्राम पचायतों के 375 सदस्यों की सीटें रिक्त हैं जिसमें से 41 ग्राम पंचायतें गठित नहीं हुई थीं। 56 ग्राम पंचायतें ही गठित हो पाई हैं। नामांकन में यादवपुर, हुसैनपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में पंचायतों सदस्यों के पद रिक्त रह गये। नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक चली। कई ग्राम पंचायतों में तो एक से अधिक नामांकन पत्र भरे गये जिसकी पुष्टि आरओ संतोष कुमार ने की है।
No comments:
Post a Comment