ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी डकैती का खुलासा कर यूपी एसटीएफ ने सात लोगों को गिरफ़तार कर लिया है। उनके पास से एक करोड़ अठारह लाख पचास हजार रुपए और गहने बरामद किए हैं। बाराबंकी डकैती में शामिल नरेश, राम प्रसाद उर्फ पिंटू, ठाकुर उर्फ राम नरेश और नरेश की पत्नी मंजू, सुमन, रमेश और मुनीम के पास से एसटीएफ ने सोने चांदी के आधा किलो गहने के अलावा मोबाइल फोन और लूट की रकम से खरीदा या लैपटाप बरामद किया है।
सनद रहे कि छह फरवरी को फतेहपुर बाराबंकी मे मेन्था व्यापारी सचिन जैन के निवास पर दिन के लगभग 11 बजे सनसनीखेज डकैती की घटना घटित हुई। घर मे मौजूद महिलाओ को बंधक बनाकर दो करोड बीस लाख रुपये और लगभग एक किलो सोने के आभूषण लूट लिए गए थे। एसटीएफ को इस घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई थी।

बाराबंकी डकैती, पहले चार आरोपियों को पकड़ चुकी थी एसटीएफ
12 फरवरी को यूपी एसटीएफ ने बाराबंकी डकैती कांड में चार लोगों को गिरफ़तार कर 41 लाख रूपये तथा लूट की धनराशि से खरीदी गयी बोलेरो गाड़ी व एक मोटरसाईकिल बरामद की थी। 19 फरवरी को एसटीएफ की टीम द्वारा रामनगर, रानीगंज, जनपद-प्रतापगढ से ठाकुर उर्फ राम नरेश को गिरफतार किया, जिसके पास से डकैती की धनराशि के हिस्से के सात लाख रूपये बरामद हुए। पूछताछ पर उसने बताया कि उसने औरंगाबाद, आशियाना, लखनऊ में किराये के दो कमरे ले रखे हें, जिसमें पिन्टू उर्फ राम प्रसाद और नरेश को परिवार सहित रूकवाया है। इस जानकारी पर एसटीएफ ने लखनऊ आकर ठाकुर के बताये मकान से पिन्टू, नरेश व उसकी दो बीवियों को गिरफतार कर लिया। पिन्टू के पास से 42 लाख, नरेश से 40 लाख और नरेश की पत्नियों से दो दो लाख रूपये बरामद हुए। पिन्टू व नरेश ने अपने गैंग के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर डकैती की योजना बनायी थी।
सीतापुर से धरा गया रमेश के पास मिला 21 लाख
एसटीएफ और बाराबंकी पुलिस टीम ने रमेश को बस स्टैण्ड, सीतापुर से उस समय गिरफतार कर लिया जब वह अपने पुराने मामले की पैरवी के लिए जा रहा था। उसने बताया कि उसे डकैती के हिस्से में 21 लाख रूपये और कुछ जेवर मिले हैं, जो उसने अपनी ससुराल जरेली में जमीन में गाड़ रखा है। टीम तत्काल जरेली गयी, जहाॅ जमीन खोदकर एक खाकी थैला निकाला, जिसमें 500 के नोटो की 42 गडिडयां व जेवरात का थैला रखा मिला। इसके बाद पिंटू के फुफेरे भाई मुनीम को गिरफतार किया गया। गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट : टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ / बाराबंकी
No comments:
Post a Comment