Sunday, February 14, 2016

शामली कांड: दो आरोपियों के हथियार लाइसेंस रद्द

शामली में एक समारोह के दौरान गोली चलने से आठ वर्षीय बच्चे की हत्या के दोनों आरोपियों के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा ने बताया कि जिला प्राधिकरण ने वीडियो फुटेज के आधार पर शुक्रवार को दोनों फरार आरोपियों गुलशन और सादिक के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. वीडियो फुटेज में दोनों चुनावी जीत के बाद गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लाइसेंस बदूंकधारी राशिद के जुड़े होने संबंधी जांच चल रही है.
गौरतलब है कि शामली जिले में 7 फरवरी को घटित इस मामले के बाद सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था. इस घटना में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तुरंत जिला के उपजिलाधिकारी और सहायक पुलिस अधीक्षक को पद से हटा दिया इस घटना में कुल तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिला प्राधिकरण ने शामली के कैराना क्षेत्र में चुनावी जीत के बाद गोली चलाने की घटना में आरोपियों के लाइसेंसों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस घटना के लिए विभिन्न धाराओं के तहत करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है. फरार आरोपी की सूचना देने पर 5,000 रुपये के पुरस्कार की भी घोषणा की है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...