ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक ट्रक से टकराकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के मुताबिक, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी सुरेंद्र शुक्रवार को छोटे भाई सतेंद्र को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे सुरेंद्र की मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है
No comments:
Post a Comment