ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
एशिया कप में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच शुरू होते ही यह फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज चार रन पर आउट हो गए। वह अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा का शिकार बने। पाकिस्तान को दूसरा झटका 22 रन पर लगा। जसप्रीत बुमरा ने शरजील खान को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। देखते ही देखते 17 ओवर और तीन गेंदों में पूरी पाकिस्तानी टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई।

एशिया कप में भारत चाहेगा हर हाल में जीत
एशिया कप में भारत ने सात ओवर में पांच विकेट झटक लिए। तीसरा विकेट खुर्रम मंजूर का गिरा। 10 रन पर खुर्रम को विराट कोहली ने रन आउट कर दिया। इसके बाद शोएब मलिक चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया। अभी पाकिस्तान 35 रन तक ही पहुंचा था कि पांचवा विेकेट भी गिर गया। उमर अकमल को तीन रन पर युवराज सिंह ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
आठवें ओवर में भारत ने पाकिस्तान का छठा बल्लेबाज भी आउट कर दिया। कप्तान शाहिद आफरीदी रन आउट हो गए। दो रन पर वह शानदार फील्डर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। फिलहाल सरफराज अहमद 8 और वहब रियाज एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 11 ओवर पूरे होने पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 52 रन बना लिए थे।
इस बीच 12वां ओवर एक बार फिर पाकिस्तान के लिए घातक साबित हुआ। जडेजा की एक गेंद को वहब रियाज समझ नहीं पाए और पगबधा हो गए। उन्होंने चार रन बनाए थे। ओवर पूरा होने पर पाकिस्तान महज 56 रन बना सका था। सात विकेट खो चुकी पाकिस्तान टीम अगले दो ओवरों में 11 रन बनाए। 15 अोवर में पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 70 रन बनाए। लेकिन अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने तेजी से खेल रहे सरफराज को 25 रन पर आउट कर दिया।
16 ओवर पूरे होने पर पाकिस्तान के आठ विकेट पर 80 रन थे। 17वां ओवर पाकिस्तान के लिए आखिरी साबित हुआ। हार्दिक पांड्या ने माेहम्मद सामी को आठ और मोहम्मद आमिर को महज एक रन पर आउट कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान महज 83 रन पर ऑल आउट हो गईइससे पहले एशिया कप में भारत के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने की चुनौती दी। हालांकि एशिया कप में भारत को झटका भी लगा। चोट की वजह से शिखर धवन यह मैच नहीं खेल सकेंगे। शिखर की जगह आजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है। भारत इस मुकाबले को जीतकर 2014 के एशिया कप का बदला लेना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप में भारत पर जीत हासिल करने का ख्वाब पाले हुए है। मैच का क्रेज इस कदर है कि ट्विटर पर #IndvsPak टॉप ट्रेंड में चल रहा है।
पाकिस्तानी टीम चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है। भारत ने अपने पहले मैच में बुधवार को बांग्लादेश को हराया था। भारत ने मेजबान टीम को 45 रनों से हराकर बेहतरीन आगाज किया था। इसमें रोहित शर्मा ने 83 रनों की उम्दा पारी खेली थी। इसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ-साथ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।
पाकिस्तानी टीम पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेट में अपना पहला मैच खेल रही है। इससे पहले यह एकदिवसीय फारमेंट में खेला जाता रहा है। टी-20 फारमेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच में भारत ने बाजी मारी है। इनमें से एक जीत जोहांसबर्ग में भी भारत को मिली थी, जब 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में उसने पाकिस्तान को अंतिम ओवर में पांच रनों से हराया था। नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले इसी टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भिड़ी थीं, जहां भारत को सात विकेट से जीत मिली थी।
No comments:
Post a Comment