Sunday, February 21, 2016

मैने ही हटवाया था अनपढ़ शिक्षामंत्री: आजम खान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
आजम खान ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधने की कोशिश में अपनी ही सरकार को असहज किया है.आजम खान ने यूपी के रामपुर में रजा डिग्री कालेज में आयोजित सेमिनार में जेएनयू प्रकरण पर बोलते हुए स्मृति ईरानी पर निशाना साधने के लिए जो भूमिका बनायी उसमें उन्होने अपनी ही सरकार की पोल खोल दी.
आजम ने कहा कि हमारी सरकार ने भी मूंछों वाले एक ऐसे व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बना दिया था, जिसने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा था.उन्होने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से कहा कि अनपढ़ व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाकर उन्होने शिक्षा को जलील करने का काम किया है.
आजम ने कहा कि हमने ही मुख्यमंत्री से कहकर अनपढ़ शिक्षा मंत्री को हटवाया था.उन्होने कहा कि ठीक उसी तरह आज देश की शिक्षा मंत्री पर भी सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में देश का भविष्य क्या होगा आप लोग बेहतर समझ सकते हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...