Friday, February 26, 2016

पार्टनर ने ठेकेदार को घर से बुलाया, पार्क में ले गया और गोलियां दाग दी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ। घर से बुलाकर ठेकेदार की हत्या कर दी गई। ठेकेदार की हत्या के लिए पार्टनर ने ही भाड़े से शूटर बुलाए थे। घटना में वह खुद भी शामिल था और उसी ने ठेकेदार को घर से बुलाया था। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि देहरादून में किसी ठेके को लेकर विवाद  था। उसी विवाद में ठेकेदार की हत्या कर दी गई।
ठेकेदार की हत्या

ठेकेदार की हत्या कर पार्टनर भाग निकला शूटरों के साथ

ठेकेदार की हत्या से राजाजीपुरम कालोनी में हड़कम्प मच गया। यूपीआरएनएन के ठेकेदार अनुज की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचने मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। मिली जानकारी के मुताबिक़ ठेकेदार अनुज शुक्रवार सुबह किसी काम से लखनऊके राजाजीपुरम स्थित अपने आवास से बाहर निकले ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। आनफानन में अनुज को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पैसे के लेनदेन में उनके पार्टनर ने भाड़े के हत्यारों से वारदात को अंजाम दिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...