अलीगढ़, 25 फरवरी. सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर कैंटर में जा घुसी। मृतक गभाना में एक शादी समारोह से लौट रहे थे जहां मृतक महिलाएं समारोह में पूड़ी बेलने के लिए गईं थी। अन्य दोनों मृतक मजदूरी करके लौट रहे थे।
हादसा बुधवार देर रात लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर धाम के निकट नए बाईपास पर हुआ। पुलिस के अनुसार गभाना की तरफ से आ रहे कैंटर का ताजपुर-रसूलपुर के निकट टायर बर्स्ट हो गया था। जिसके चलते ड्राइवर ट्रक को सड़क के साइड में खड़ा करके टायर बदल रहा था। देर रात गभाना की तरफ से आ रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खड़े कैंटर में जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि क्षतिग्रस्त होते हुए टाटा मैजिक पलट गई और मैजिक में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही एसओ लोधा धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों को एबुंलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने बन्नादेवी के लक्ष्मिपुर निवासी गोविंदी (60), गेंदा देवी (55) और नगला मसानी निवासी हरीशचंद्र (50) और लख्मीचंद्र (55) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों में ड्राइवर रामजीत, सुनील सहित अन्य को मेडिकल कालेज रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार महिलाओं सहित चारों मृतक कैटर्स के यहां मजदूरी करते थे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पीडि़त परिजन भी पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
एसओ लोधा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खड़े कैंटर में गभाना की तरफ से अनियंत्रित टाटा मैजिक टकराई थी। हादसे में दो युवाओं सहित चार की मौत हो गई है। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment