Tuesday, February 23, 2016

महाराजगंज : कोहड़वल कांड के विरोध में सड़क जाम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज नौतनवा/रतनपुर। कोहड़वल की घटना के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। डीजीपी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया।

मंगलवार को नौड़िहवा चौराहे पर हियुवा कार्यकर्ता जुटे। सड़क जाम कर प्रदर्शन और जनसभा की। जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने कहा कि कोहड़वल की घटना योजनाबद्ध तरीके से सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर की गई है। गांव में इंदिरा आवास की जांच के दौरान अनियमितता सामने आने लगी।

जिसके बाद ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने हड़बड़ शुक्ल व उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर�� दिया। इलाज के दौरान 21 फरवरी को उनकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार� नहीं कर सकी। मांग कि है कि आरोपियों पर हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएं। अभियुक्तोंको गिरफ्तार किया जाए।

घटना की जांच कर इसमें शामिल लोगों को धारा 120बी के तहत अभियुक्त बनाया जाए। चेतावनी दी कि 48 घंटे के अंदर मांगों को नहीं पूरा किया गया। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...