Saturday, February 27, 2016

बाराबंकी : दुष्कर्म कर बनाई वीडियो क्लिप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक एमकॉम की छात्रा ने एक युवक पर दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि वह एक कोचिंग सेंटर में एम कॉम की कोचिंग कर रही थी जहां पर कोचिंग में आने वाले वहीं के निवासी नितेश कुमार से उसका संबंध हो गया। दो साल से युवक पीड़िता के साथ शादी करने की बात कहकर उससे दुराचार करता रहा।

इस दौरान युवक ने दुराचार की वीडियो क्लिप बना ली। आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। तंग आकर पीड़िता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला आरक्षी के साथ जिला महिला अस्पताल भेजा है। शहर कोतवाल रवींद्र ने बताया कि पीड़िता ने मामले की शिकायत की है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...