राजधानी में जीपीओ के पास बुजुर्ग टाइपिस्ट कृष्ण कुमार को एक दारोगा द्वारा लात-घूंसे मारने के बाद डीआईजी डीके चौधरी ने एक नई घटना को अंजाम दे डाला। मंगलवार की देर शाम डीआईजी अपने पूरे महकमे के साथ इंदिरानगर स्थित भूतनाथ मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्हें एक बुजुर्ग पटरी दुकानदार पर गुस्सा आ गया। देखते ही देखते डीआईजी ने बुजुर्ग को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और खूब खरी-खोटी भी सुनाई। डीआईजी डीके चौधरी को इतना भी एहसास नहीं हुआ कि वे बुजुर्ग की उम्र का तो लिहाज करते और अपने गुस्से पर काबू रखते तो शायद उसे समझा-बुझाकर सड़क से हटा देते।
बताते चलें कि बीते 19 सितंबर को सचिवालय थाना इंचार्ज और इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने जीपीओ चौराहे के पास सड़क किनारे दुकान चलाने वालों का सामान जमकर तोड़ा था। इसी दौरान वहां एक बुजुर्ग टाइपिस्ट कृष्ण कुमार का टाइपराइटर उठाकर उन्होंने फेंक दिया था। बुजुर्ग टाइपिस्ट हाथ जोड़कर अपनी रोजी-रोटी की दुहाई देता रहा, लेकिन इंस्पेक्टर ने इसे अनसुना कर दिया। सड़क किनारे चाय लगाने वालों के बर्तन भी फेंक दिए। इससे वहां रखा दूध फैल गया।
No comments:
Post a Comment