Monday, February 22, 2016

सरकार ने दिखाई लापरवाही, तो ग्रामीणों ने खुद ही शुरू किया पुल निर्माण

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राज्‍य में विकास को लेकर अखिलेश सरकार के किए गए वादे खोखले नजर आ रहे हैं। यहां सरकार की ओर से कोई सुनवाई न होने पर भदोही और जौनपुर जिलों के ग्रामीणों ने आवागमन की परेशानी को देखते वरुणा नदी पर सेतु निर्माण का फैसला किया है। यह नदी दोनों जिलों की सरहद को बांटती है।
बता दें कि यहां पुल निर्माण का मुद्दा पिछले काफी समय से चल रहा है। लेकिन सरकार ने इस मामले की अनदेखी की, जिसके बाद ग्रामीणों ने सुरियावा विकास खंड के किर्तिपुर-पाण्डेयपुर घाट पर सेतु निर्माण का फैसला किया है। इसकी लम्बाई 70 मीटर तक रखी जाएगी। इस पुल के बनने से दोनों जिलों में आना-जाना आसान हो जाएगा।
गौर हो कि सेतु के बनने से जौनपुर के पाण्डेयपुर, गुरगुजी, कसेरवा, करियाव कमसिन और भदोही के हरीपुर, कीर्तिपुर व पुरेखुशहाल गांव आपस में जुड़ जाएंगे।
पाण्डेयपुर के ग्रामप्रधान राकेश पांडेय ने बताया कि यह पुल दोनों जिलों के गांव के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि लोगों का दोनों जिलों में आना-जाना लगा रहता है। पाण्डेयपुर गांव से तीन ग्रामीणों की और से मिलकर दो लाख का सहयोग दिया गया है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...