Wednesday, February 24, 2016

कानपुर : घर-घर जाकर पुल‌िस ने पूछा, आपके साथ लूट हुई

कुछ दिन पहले तक पुलिस थाने जाने पर भी लूट की रिपोर्ट या तो लिखती नहीं थी, या फिर उसे खोया पाया में दर्ज कर लेती थी, लेकिन सोमवार को ताबड़तोड़ हुई लूट की घटनाओं में शायद पहली मर्तबा ऐसा हुआ कि पुलिस स्वयं पीड़ितों के घर पहुंची और तहरीर देने के लिए उनसे मान मनौव्वल की। 

एसपी साउथ अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि लूट की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मालूम हो कि सोमवार को कानपुर के नौबस्ता के ब्लाक निवासी गीता मेनन के साथ पर्स लूट हुई थी। सेट पर सूचना चली तो पुलिस हरकत में आई। 

मौके पर गीता नहीं मिली तो थाने का फोर्स गीता को तलाशते हुए उनके घर पहुंचा गया। जीप भरकर पुलिस को देख गीता का परिवार पहले तो सहमा, लेकिन जब एक पुलिस अधिकारी ने विनम्रता से पूरी घटना पूछी और तहरीर मांगी तो पूरा परिवार पुलिस के रवैये पर चौक गया।आखिर में पुलिस गीता के परिजनों से तहरीर लेकर लौट आई।
इसी तरह किदवईनगर निवासी ज्योति के साथ भी चेन लूट हुई थी। यहां भी ज्योति के घर पहुंची पुलिस उनसे तहरीर मांगती रही, इंस्पेक्टर ने बहुत समझाया कि लुटेरे पकड़े जाएंगे तो चेन भी मिल जाएगी लेकिन परिजनों ने तहरीर देने से मना कर दिया। 

एसपी साउथ ने बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस तहरीर लेने गई थी। जिसमें तहरीर मिली है, उसमें तो कार्रवाई होगी ही, और ज्योति के बताए गए हुलिए के आधार पर भी बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी। एक और महिला के घर पहुंची पुलिस

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...