Saturday, February 27, 2016

मऊ :मऊ: सपा के युवा नेता की हत्या से सनसनी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवा गांव में शनिवार तड़के सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के तेज-तर्रार युवा नेता रामकुंवर की हत्या कर दी गई. नेता का शव मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई.
मृतक सपा नेता भुसुवा गांव के ही रहने वाले थे. उनकी गिनती सपा के तेज-तर्रार नेताओं में होती थी. रामकुंवर को बदमाशों ने पोखरी के पास गोली मारी और फरार हो गये. नेता के शव के पास ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई मिली. आज जब गांव के लोग सुबह खेतों की तरफ टहलने निकले तो नेता का शव देखकर लोगों के होश उड़ गये और इलाके में सनसनी फैल गई.घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी. इधर सूचना मिलने के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सपा नेता की हत्या की खबर जैसे ही स्थानीय सपा विधायक बैजनाथ पासवान को हुई, वे भी तत्काल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...