Tuesday, February 23, 2016

पठानकोट पर पाकिस्तान गंभीर

 पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियां पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर भारत के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले के मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी विशेष टीम कर रही है, जिसमें पुलिस और अन्य विधि-व्यवस्था लागू करने वाले शामिल हैं। छापेमारी देश भर में चल रही है, लेकिन विशेष रूप से मध्य पंजाब के शहरों को लक्षित किया गया है। जियो टीवी के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत से मिले उन टेलीफोन नम्बरों की जांच शुरू कर दी है, जिनका उपयोग कथित रूप से पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले की साजिश रचने में की गई थी।
पठानकोट

पठानकोट पर पाकिस्तान गंभीर

पाकिस्तान के आन्तरिक मामले के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में सियालकोट, गुजरांवाला, झेलम और दिना शहर में छापेमारी की गई और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि जब पठानकोट हमले की खबर मीडिया में आई तो ऐसे लोग भूमिगत हो गए। उन्होंने कहा कि अंत में वे लोग जिन जगहों पर थे, वहां भारत से मिले टेलीफोन नम्बरों से संदिग्धों को खोजा जा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...