Wednesday, February 24, 2016

उप्र : दृष्टिबाधित दलित महिला के साथ दुष्कर्म!

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के औढेरा गांव की रहने वाली एक दृष्टिबाधित दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है।पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बीते दिनों बरैची निवासी उसका एक रिश्तेदार जितेंद्र उसे आंखों का इलाज कराने का झांसा देकर साथ ले गया। उसे बस से कानपुर और वहां से ट्रेन द्वारा दिल्ली ले गया।
पीड़िता के मुताबिक, जितेंद्र ने दिल्ली के चंदन विहार में किराये के कमरे में उसे रखा तथा दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र ने उसका कोई उपचार नहीं कराया, वापस खागा ले आया और अपने पिता को बुलाकर औढेरा गांव भिजवा दिया।
पीड़िता ने मामले की तहरीर विजयीपुर पुलिस को दी, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गई है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग कीहै।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...