ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज जिले में शुक्रवार को पूरे दिन नगर के कई बैंकों का सर्वर डाउन होने से काम काज ठप रहा। साइबर कैफे का भी काम प्रभावित रहा। व्यापारियों, उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी।नगर के मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक में उपभोक्ता सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बैठे रहे। नेटवर्क नहीं आने पर लोग जाने लगे।
स्टेट बैंक के कर्मचारी उपभोक्ताओं को समझाते रहे। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक� सहित तमाम बैंकों का भी यही हाल रहा। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने बताया की बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने से काम काज ठप रहा। एक करोड़ का लेन देन प्रभावित रहा। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एक अन्य नेटवर्क का टावर लगवा गया है। जल्द ही वह भी नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा।
पीएनबी के मैनेजर एचके सिंह ने बताया कि पूरे दिन नेटवर्क फेल होने के कारण काम नहीं हो सका। शाम को नेटवर्क आने के बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा काम निपटाया जा रहा है। बीएसएनएल एसडीओ एचपी अग्रहरि ने बताया की महराजगंज से शिकारपुर के बीच में ओएफसी केबल कट जाने से पूरे दिन नेटवर्क फेल रहा। देर शाम विभाग के कर्मचारियों द्वारा सही करा दिया गया है।
महाराजगंज जिले में शुक्रवार को पूरे दिन नगर के कई बैंकों का सर्वर डाउन होने से काम काज ठप रहा। साइबर कैफे का भी काम प्रभावित रहा। व्यापारियों, उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी।नगर के मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक में उपभोक्ता सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बैठे रहे। नेटवर्क नहीं आने पर लोग जाने लगे।
स्टेट बैंक के कर्मचारी उपभोक्ताओं को समझाते रहे। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक� सहित तमाम बैंकों का भी यही हाल रहा। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने बताया की बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने से काम काज ठप रहा। एक करोड़ का लेन देन प्रभावित रहा। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एक अन्य नेटवर्क का टावर लगवा गया है। जल्द ही वह भी नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा।
पीएनबी के मैनेजर एचके सिंह ने बताया कि पूरे दिन नेटवर्क फेल होने के कारण काम नहीं हो सका। शाम को नेटवर्क आने के बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा काम निपटाया जा रहा है। बीएसएनएल एसडीओ एचपी अग्रहरि ने बताया की महराजगंज से शिकारपुर के बीच में ओएफसी केबल कट जाने से पूरे दिन नेटवर्क फेल रहा। देर शाम विभाग के कर्मचारियों द्वारा सही करा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment