ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराईच. जैसा की कयास लगाये जा रहे थे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बहराइच की अपनी सभा में दलितों के नायक के रूप में राजा सुहेलदेव की चर्चा करते हुए अपने हिंदुत्व के एजेंडे को भी आगे बढ़ा दिया. राजा सुहेलदेव को उन्होंने में ग्यारहवीं शताब्दी में मुस्लिम आक्रमणकारी सैयद सालार मसूद गाजी को उसके समस्त सेना सहित ख़त्म करनेवाले देश के महान सपूत के रूप में याद किया . बहराईच से ले कर पूर्वांचल तक के दलितों के हिंदुत्व के साथ जोड़ने की कवायद भी शुरू कर दी. उन्होंने देश के युवाओं से राजा सुहेलदेव के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि जो अपने वीर पुरखों को याद नहीं करते वह इतिहास नहीं बना सकते.
भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश को राजनीतिक रूप से संवेदनशील बताते हुए कहा कि प्रदेश में विधान सभा चुनाव में तो अभी थोड़ा समय बांकी है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक देश के कितने राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए कहाँ.से.कहाँ पहुँच गए लेकिन उत्तर प्रदेश भरपूर प्राकृतिक संसाधनों, मेहनतकश किसान और मेधावी छात्रों के बावजूद विकास के दौर में काफी पीछे छूट गया है। राज्य में सपा की सरकार आती है तो गुंडागर्दी आती है और जब बसपा की सरकार आती है तो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों आती है। प्रदेश में समाजवादी सरकार से समाजवाद तो गायब है बस जातिवाद की सरकार बची हुई है। शाह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो हम राज्य के चप्पे.चप्पे का और हर घर का विकास करके दिखायेंगें।
No comments:
Post a Comment