Wednesday, February 24, 2016

बहराइच : सुहेलदेव के बहाने दलितों का हिन्दुकरण कर गए अमित शाह

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराईच. जैसा की कयास लगाये जा रहे थे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बहराइच की अपनी सभा में दलितों के नायक के रूप में राजा सुहेलदेव की चर्चा करते हुए अपने हिंदुत्व के एजेंडे को भी आगे बढ़ा दिया. राजा सुहेलदेव को उन्होंने में ग्यारहवीं शताब्दी में मुस्लिम आक्रमणकारी सैयद सालार मसूद गाजी को उसके समस्त सेना सहित ख़त्म करनेवाले देश के महान सपूत के रूप में याद किया . बहराईच से ले कर पूर्वांचल तक के दलितों के हिंदुत्व के साथ जोड़ने की कवायद भी शुरू कर दी. उन्होंने देश के युवाओं से राजा सुहेलदेव के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि जो अपने वीर पुरखों को याद नहीं करते वह इतिहास नहीं बना सकते.
amit shah baharaichअमित शाह ने हालिया दिनों में उपजे जेएनयू विवाद को भी खूब भुनाया. शाह ने इसे स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति की आड़ में देश में वोट बैंक की खातिर राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने की राजनीति बताया. विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में लग रहे “भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी” जंग रहेगी, भारत तेरे टुकड़े होंगें, अफज़ल हम शर्मिन्दा हैं, तेरे क़ातिल ज़िंदा हैं, जैसे देश विरोधी नारों से क्या देश का कोई नागरिक सहमत हो सकता है. उन्होंने कहा कि देश की जनता यह जानना चाहती है कि भारत की बर्बादी के लगाए गए नारे स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है या फिर राष्ट्रद्रोह। शाह ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी इन राष्ट्र विरोधी नारों का विरोध करते हैं तो उन्हें वोट बैंक के लिए निचले स्तर की राजनीति का परित्याग करके सार्वजनिक रूप से कड़े शब्दों में इसकी निंदा करनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश को राजनीतिक रूप से संवेदनशील बताते हुए कहा कि प्रदेश में विधान सभा चुनाव में तो अभी थोड़ा समय बांकी है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक देश के कितने राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए कहाँ.से.कहाँ पहुँच गए लेकिन उत्तर प्रदेश भरपूर प्राकृतिक संसाधनों, मेहनतकश किसान और मेधावी छात्रों के बावजूद विकास के दौर में काफी पीछे छूट गया है। राज्य में सपा की सरकार आती है तो गुंडागर्दी आती है और जब बसपा की सरकार आती है तो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों आती है। प्रदेश में समाजवादी सरकार से समाजवाद तो गायब है बस जातिवाद की सरकार बची हुई है। शाह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो हम राज्य के चप्पे.चप्पे का और हर घर का विकास करके दिखायेंगें।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...