Wednesday, February 24, 2016

सीतापुर : तू मेरी नहीं तो किसी और की नहीं हो सकती

सीतापुर कोतवाली क्षेत्र में सिरफिरे ने सोमवार को दो साथियों की मदद से एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना को शाम को सुनसान जंगल में अंजाम दिया गया है। 

वारदात का कारण किशोरी द्वारा छेड़छाड़ का विरोध किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार निवासी बनवारी लाल बेहद गरीब है। जिसकी वजह से उसकी पुत्री पिंकी(15) लोगों के घरों में बर्तन मांज कर घर के खर्च में सहयोग देती थी। 

सोमवार की शाम पिंकी शहर में काम निपटाने के बाद अपनी बड़ी बहन रिंकी देवी के साथ पैदल घर आ रही थी। परिवारीजन के मुताबिक रास्ते में शिवपुरी निवासी कुलदीप व पुजारी अपने एक अन्य साथी के साथ मोटर साइकिल से आ गया। 

कुलदीप ने दोनों बहनों को जंगल में रोक कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर कुलदीप ने असलहा निकालकर पिंकी की कनपटी पर सटा दिया। इससे पहले कि दोनों बहनें कुछ समझ पातीं। उसने फायर कर दिया। इससे पिंकी घायल होकर गिर गई। 

उसके गिरते ही कुलदीप अपने साथियों संग भाग निकला। रिंकी के शोर मचाने पर सदर बाजार के लोग मौके पर पहुंचे। जो घायल पिंकी को लेकर जिला अस्पताल भागे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जंगल में रोककर की छेड़छाड़

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...