ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र में एमएलसी चुनाव समाजवादी पार्टीं खुद से ही लड़ रही है। शीर्षं नेतृत्व द्वारा कई बार प्रत्याशी बदलने और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद दो प्रत्याशियों के मैदान में आने से कार्यंकर्तां ही नहीं वोटर भी पशोपेश में हैं। अबतो लोग खुलकर यह भी कहने से कतरा रहे कि कौन असली प्रत्याशी है और कौन नहीं। हालांकि, गुरुवार को पार्टीं के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह गोप ने जय प्रकाश को असली प्रत्याशी बताते हुए उनके पक्ष में प्रचार करने केलिए पत्र जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टीं ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करते हुए गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से पूर्वं मंत्री जय प्रकाश यादव को कैैंडिडेट घोषित कर दिया था।
प़ूरे लाव-लश्कर के साथ जय प्रकाश यादव ने पर्चां भी दाखिल किया। प्रचार में लग गए। इसी बीच पर्चां दाखिला के अंतिम दिन सपा के सीपी चंद ने सिंबल के साथ पर्चां दाखिल कर दिया। पर्चां दाखिला के बाद दोनों प्रत्याशी मैदान में आ गए। दोनों खुद को असली बताने लगे। हर ओर असमंजस की स्थिति बन गई लेकिन सपा का प्रदेश या राष्ट्रीय नेतृत्व चुप रहा। नाम वापसी भी हो गया लेकिन सपा के शीर्षं नेता चुप्पी साधे रहे। पर्चां वापसी के दिन जब सारी प्रक्रिया खत्म हो गई। आयोग ने वैध प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए तक शीर्षं नेताओं की चुप्पी टूटी। अचानक से सीपी चंद का टिकट काटने का आदेश जारी करते हुए काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जय प्रकाश यादव को ही सपा प्रत्याशी बताते हुए पत्र जारी कर दिया। इस पत्र के बाद पूरे सपा में असमंजस की स्थिति आ गई। वजह यह कि निर्वांचन आयोग ने सपा प्रत्याशी सीपी चंद को मानते हुए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जबकि जय प्रकाश यादव निर्दंल प्रत्याशी हो चुके थे। उधर, सीपी चंद खुद को अधिकृत प्रत्याशी बताने के साथ प्रचार में भी लग गए। आए दिन प्रत्याशी बदलने के खेल से दोनों जिलों के पदाधिकारी तो परेशान हो ही गए साथ ही वोटर भी असमंजस में दिख रहा। वह समझ नहीं पा रहा कि आखिर किसका दावा सही है और किसका गलत। अपने प्रत्याशी होने का पत्र दोनों दिखा रहे। सपा के महासचिव एवं काबीना मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने एक पत्र जारी कर सबको यह बताया है कि जय प्रकाश यादव ही सपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने सीपी चंद को यह निर्देश दिया है कि वे जय प्रकाश यादव की मदद करें।
रिपोर्ट : रामबहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज
महाराजगंज गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र में एमएलसी चुनाव समाजवादी पार्टीं खुद से ही लड़ रही है। शीर्षं नेतृत्व द्वारा कई बार प्रत्याशी बदलने और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद दो प्रत्याशियों के मैदान में आने से कार्यंकर्तां ही नहीं वोटर भी पशोपेश में हैं। अबतो लोग खुलकर यह भी कहने से कतरा रहे कि कौन असली प्रत्याशी है और कौन नहीं। हालांकि, गुरुवार को पार्टीं के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह गोप ने जय प्रकाश को असली प्रत्याशी बताते हुए उनके पक्ष में प्रचार करने केलिए पत्र जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टीं ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करते हुए गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से पूर्वं मंत्री जय प्रकाश यादव को कैैंडिडेट घोषित कर दिया था।
रिपोर्ट : रामबहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज
No comments:
Post a Comment