ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
झांसी-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैसेंजर्स से भरी जीप और रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की रविवार देर रात भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोगों ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। यहां 8 घायलों का इलाज चल रहा है। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं।
एसपी रूरल दिनेश सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। उस पर 11 लोगों की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। सीओ सिटी कल्याण सिंह ने बताया कि मरने वालों में 7 लोगों की ही पहचान हो सकी है। अन्य मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि घटना रविवार देर शाम की है। झांसी से जीप सवारियां भरकर मध्य प्रदेश के दतिया जा रही थी। जीप करारी व अम्बाबाय के बीच स्थित राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे जीप के पूरी तरह परखचे उड़ गए, तो ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। एक दर्जन से अधिक घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां सात और लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में शामिल लोग
मृतकों में शामिल प्रेमनगर निवासी पुत्तन लाल व उसकी पत्नी शकुन अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने दतिया (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। प्रेमनगर निवासी सत्येन्द्र परिहार भी दतिया जा रहा था। मंजूलता, साक्षी, सुल्तान भी मृतकों में शामिल हैं। एक महिला व चार पुरुषों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों में भी ज्यादातर लोग दतिया के ही हैं। पुलिस अधीक्षक (देहात) दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मृतकों में शामिल प्रेमनगर निवासी पुत्तन लाल व उसकी पत्नी शकुन अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने दतिया (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। प्रेमनगर निवासी सत्येन्द्र परिहार भी दतिया जा रहा था। मंजूलता, साक्षी, सुल्तान भी मृतकों में शामिल हैं। एक महिला व चार पुरुषों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों में भी ज्यादातर लोग दतिया के ही हैं। पुलिस अधीक्षक (देहात) दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment