ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सपा सरकार के तीन मंत्रियों का संकल्प आप भी जान लीजिए। इन तीनों मंत्रियों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को एेतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया है। यह खुलासा खुद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है। सपा सरकार के ये मंत्री कौन हैं ? इनके नाम तो सामने नहीं आ पाए हैं लेकिन इनके संकल्प की बात जरूर सीएम के जुबां पर आ गई। सोमवार को गाजीपुर में मुख्यमंत्री पूर्व पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव के त्रयोदशाह समारोह में शामिल होने के बाद अंधऊ हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने यह बात कही।
सपा सरकार वंचितों और गरीब को आरक्षण की पक्षधर
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गरीब तथा वंचितों को आरक्षण देने के पक्षधर हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरक्षण मांगने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि देश के हर तबके के गरीब को आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन आरक्षण मांगने का तरीका संवैधानिक हो। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में युवा व किसानों की स्थिति को और भी बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। गाजीपुर जिले में फूड प्रोसेसिंग और डेयरी की ढेर सारी संभावनाएं है। अब जिले को शीघ्र ही 22 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।
गाजीपुर जाएंगे सीएम करेंगे समस्याओं का निस्तारण्
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन खत्म होने के बाद वह अफसरों के साथ गाजीपुर आएंगे। यहां समस्या सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे।उन्होंने कहा कि आगरा से लखनऊ तक बनी सड़क में किसानों का योगदान है। गाजीपुर को भी इसी सड़क से जोड़ा जाएगा ताकि यहां के किसानों के उत्पाद कम समय में बड़े शहरों में भेजे जा सकेंगे। यहां की चीनी मिल के बारे में भी उन्होंने आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि स्व. कैलाश यादव के निधन से जहां उनका पूरा परिवार दुखी है वहीं समाजवादी पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। पूर्वांचल में पहले दादा फिर कैलाश यादव के निधन के बाद हुई क्षति की भरपाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। स्व. कैलाश के निधन के बाद जंगीपुर विधान सभा का उत्तराधिकारी के बाबत पूछे जाने पर कहा कि उनके परिवार के लोग तय करेंगे।

No comments:
Post a Comment