ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी गर्मी की शुरुआत होते ही यूपी में स्वाइन फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी। स्वाइन फ्लू से पीडि़त एक महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। वहीं, अभी तक लोग इस भयंकर बीमारी से पीडि़त बताए जा रहे हैं।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष हरिकिशोर गुप्ता के भांजे की पत्नी निशी गुप्ता की स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से बरेली के श्रीरामूर्ति स्मारक अस्पताल में मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट एच-वन, एन-वन पॉजीटिव मिली थी।
बरेली के सीएमओ की सूचना के बावजूद शाहजहांपुर स्वास्थ्य प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की। समय से सूचना न मिलने से परिवार के तीन अन्य सदस्य भी बीमार हो गए। इनमें निशी की 11 साल की बेटी वंशिका तथा परिवार के भरत गुप्ता (38), पम्मी (36) हैं। मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. कमल कुमार ने बताया कि जांच के लिए सैंपल पीजीआइ लखनऊ भेजा गया है
No comments:
Post a Comment