लखनऊ में जीपीओ के पास बुजुर्ग टाइपिस्ट की यूपी पुलिस के दारोगा की लातों घूसों से मार मार कर बेदम कर देने वाली घटना अभी धुंधली भी नहीं हुई थी कि लखनऊ पुलिस के डीआईजी डी के चौधरी ने इससे मिलता जुलता कांड अंजाम दे डाला। मामला मंगलवार शाम का है, जब डीआईजी अपने महकमे के साथ इंदिरानगर के भूतनाथ मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान पटरी पर दुकान लगाने वाले एक बुजुर्ग पर उन्हें इतना गुस्सा आया कि उसे न सिर्फ थप्पड़ जड़ दिया बल्कि उसे दुनियाभर की खरीखोटी भी सुना डाली। डीआईजी डीके चौधरी को इतना भी अहसास नहीं हुआ कि वो बुजुर्ग की उम्र का तो लिहाज करते और अपने गुस्से पर काबू रखते। उसे समझाबुझा कर सड़क से हटा देते।
No comments:
Post a Comment