ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
राजद विधायक राजबल्लभ यादव को लड़की सप्लाई करने के मामले में भले ही पुलिस ने आरोपी सुलेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी इस सेक्स रैकेट पर से परदा उठना बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे कई सालों से सुलेखा देवी इस रैकेट में शामिल थी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? आखिर कौन है सुलेखा देवी? प्रशासन की नाक के नीचे कैसे वह इस हाईप्रोफाइल रैकेट को चला रही थी?
सुलेखा के बारे में कहा जाता है कि वह पिछले कई सालों से सफेदपोश लोगों के साथ रसूख वाले लोगों को लड़की सप्लाई करने का काम करते रही है. सुलेखा ने अपने इस काले धंधे के बल पर नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों पर करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है. अब पुलिस नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव के साथ-साथ सुलेखा की संपत्ति पता लगाने में जुटी है.
मोतीराम, जिसके घर से सुलेखा को उसकी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. मोतीराम सुलेखा देवी का दूर का रिश्तेदार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार जो युवती सुलेखा की जाल में फंस जाती है, उसका उस फंदे से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. वह युवतियों के सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी दे उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. अब पुलिस सुलेखा की चल-अचल संपत्ति पर से परदा उठाने में जुटी है
राजद विधायक राजबल्लभ यादव को लड़की सप्लाई करने के मामले में भले ही पुलिस ने आरोपी सुलेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी इस सेक्स रैकेट पर से परदा उठना बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे कई सालों से सुलेखा देवी इस रैकेट में शामिल थी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? आखिर कौन है सुलेखा देवी? प्रशासन की नाक के नीचे कैसे वह इस हाईप्रोफाइल रैकेट को चला रही थी?
सुलेखा के बारे में कहा जाता है कि वह पिछले कई सालों से सफेदपोश लोगों के साथ रसूख वाले लोगों को लड़की सप्लाई करने का काम करते रही है. सुलेखा ने अपने इस काले धंधे के बल पर नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों पर करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है. अब पुलिस नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव के साथ-साथ सुलेखा की संपत्ति पता लगाने में जुटी है.
मोतीराम, जिसके घर से सुलेखा को उसकी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. मोतीराम सुलेखा देवी का दूर का रिश्तेदार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार जो युवती सुलेखा की जाल में फंस जाती है, उसका उस फंदे से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. वह युवतियों के सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी दे उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. अब पुलिस सुलेखा की चल-अचल संपत्ति पर से परदा उठाने में जुटी है
No comments:
Post a Comment