Saturday, February 27, 2016

मऊ : कार टकराकर भागे सपा नेता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ क्षेत्र के उदूरा चट्टी के पास गुरुवार की रात सपा नेता राजेंद्र मिश्र की कार और सामने से आ रही जाइलो की टक्कर हो गई। सपा नेता की गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसके सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया और टायर फट गया। टक्कर के बाद दूसरी कार गड्ढे में जा गिरी और उसका टायर भी तेज आवाज के साथ फट गया।


धमाका सुनकर नेता और गनर मारे भय के खेत में भाग गए। पलटी हुई कार का चालक किसी तरह बाहर निकला और फोन कर बारात मंे आए साथियों को बुलाया, जिन्होंने सपा नेता के कारबाइन का कारतूस व अटैची ले कर चले गए। बाद में पुलिस ने दबिश देकर कारतूस और अटैची को बरामद कर लिया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।


मर्यादपुर निवासी सपा नेता राजेंद्र मिश्र मधुबन की तरफ से साढ़े आठ बजे दरगाह की तरफ एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। अचानक तबियत खराब होने के कारण वे बीच रास्ते से ही गांव लौटने लगे। उनके वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी।


उंदूरा चट्टी के पास ही मधुबन की तरफ से जा रही एक जाइलो कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मधुबन की ओर से आ रही जाइलो कार गड्ढे में पलट गई। उसकी एक साइड क्षतितिग्रस्त हो गई है। सपा नेता की कार आगे से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई और अचानक ब्रेक मारने के कारण टायर घिसट कर फट गया।


�उधर, धक्के से पलटी दूसरी कार का भी टायर तेज आवाज के साथ फट गया। इससे आसपास दहशत और अफरातफरी मच गई। सपा नेता का गनर उनको लेकर खेत की ओर भागा। वहीं से उन्होंने पुलिस को फोन किया।


उधर, जाइलो चालक भी पलटी हुई कार से किसी तरह बाहर निकला और उसने साथियों को फोन पर घटना की जानकारी दी। जाइलो मझवारा क्षेत्र से कटघरा महलु में बारात लेकर आई थी। बारातियों को छोड़कर मधुबन गई थी और वापस बारात में लौट रही थी।


ड्राइवर की सूचना पर बाराती दूसरी गाड़ी से वहां पहुंचे। तब तक सपा नेता और उनके गनर खेत में ही छुपे थे। आगबबूला बारातियों ने हो हल्ला मचाया लेकिन कोई नहीं आता तो सपा नेता की कार से बैग और कारबाइन का कारतूस लेकर चले गए।


थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस को पता चला कि कारतूस गायब हो गए हैं तो गनर के होश उड़ गए। गनर का कारतूस गायब होने की बात पर पुलिस बेचैन हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने बारात में आए दो युवकों को हिरासत में लिया। उनकी सूचना के बाद और उनसे मिली सूचना के आधार पर रात में ही मझवारा के पास उनके घर दबिश दी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...