ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोरखपुर में कैदी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह कैदी पेशी के दौरान लॉकप की दीवार काटकर फरार हुआ था। गोरखपुर में कैदी 12 हजार का इनामी कैदी योगेश मिश्रा को काफी समय से यूपी एसटीएफ तलाश रही थी। कैदी के पास से दो मोबाइल फोन, एक वोटर आईडी और एक एटीएम कार्ड मिला है।
गोरखपुर में कैदी पेशी के दौरान भागा था
फरार कैदी योगेश मिश्रा को कैंट थाना के कचहरी बस स्टेशन के पास से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. दरअसल योगेश मिश्रा साल 2013 से हत्या के मामले में गोरखपुर जिला कारागार में सजा काट रहा था. वहीं बीते 24 नवम्बर को पेशी के दौरान कैदी योगेश मिश्रा और सूरज पाण्डेय कचहरी लॉकप की दीवार काटकर फरार हो गया था.फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी ने इनामी की घोषणा की थी।
योगेश की गिरफ्तारी में एसटीएफ लगी थी
फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ ही एसटीएफ को लगाया गया था। वहीं एसटीएफ गोरखपुर के सीओ विकास त्रिपाठी की नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर फरार कैदी योगेश मिश्रा को कचहरी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। जिसे बाद में एसटीएफ ने कैंट पुलिस को सौंप दिया। इसके दूसरे साथी को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

No comments:
Post a Comment