ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के उपाध्यक्ष अरुण माहौर की हत्या के बाद उनके घर संवेदना व्यक्त करने आगरा जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रशासन ने शनिवार को कासगंज बॉर्डर पर रोक दिया और लगभग 4 घंटे तक निरुद्ध रखा।
डॉ. बाजपेयी ने कहा, “हत्या, दुष्कर्म, लूट व अन्य अपराधों पर नियंत्रण पाने में अक्षम प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए मुझे आगरा जाने से रोका है।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनहीन सपा सरकार तथा अक्षम प्रशासन जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। यही कारण है कि शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जाने पर भी रोक लगाई जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 में उप्र की जनता सपा सरकार की जबाबदेही तय करेगी
No comments:
Post a Comment